Jehanabad : डीडीसी ने काको प्रखंड के खेल मैदान और धरहरा पार्क का किया निरीक्षण
डीडीसी डॉ प्रीति द्वारा काको प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमथुआ में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया.
जहानाबाद नगर.
डीडीसी डॉ प्रीति द्वारा काको प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमथुआ में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने मनरेगा योजना से निर्मित उच्च विद्यालय काजीसराय परिसर स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया. खेल मैदान ग्रामीण युवाओं के लिए एक उपयोगी अवसंरचना है, जिसे और अधिक सुदृढ़ व उपयोगी बनाने के उद्देश्य से सौंदर्यीकरण एवं नियमित रखरखाव के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, ताकि स्थानीय बच्चों एवं युवाओं को गुणवत्तापूर्ण खेल वातावरण उपलब्ध हो सके. इसी क्रम में धरहरा पार्क, अमथुआ का भी निरीक्षण किया गया. डीडीसी ने पार्क की वर्तमान स्थिति को और बेहतर बनाने की दिशा में सुझाव दिए तथा स्थायी मेंटेनेंस व्यवस्था लागू करने के लिए बीडीओ एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. हरियाली से परिपूर्ण यह पार्क ग्रामीणों के लिए विश्राम एवं पर्यावरण संरक्षण का एक सुंदर उदाहरण बन सकता है. इसके अतिरिक्त डब्ल्यूपीयू सुलेमानपुर तथा अमृत सरोवर, सुलेमानपुर का निरीक्षण भी किया गया. डीडीसी ने इन परिसंपत्तियों को जन उपयोगी एवं पर्यावरणीय रूप से सशक्त बनाने के लिए सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान डीपीओ मनरेगा, प्रमुख काको, बीडीओ काको, पीओ मनरेगा, पंचायत तकनीकी सहायक रविशंकर, एवं पंचायत रोजगार सेवक रातिरंजन श्रीवास्तव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
