Jehanabad : भाजपा मोदनगंज मंडल की बैठक में बूथ सशक्तीकरण पर दिया गया जोर

भाजपा मोदनगंज मंडल की ओर से बूथ सशक्तीकरण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. यह बैठक स्वर्गीय संप्रदा बाबू के पैतृक निवास स्थान ओकरी स्थित दालान (बैठका) में मोदनगंज मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By MINTU KUMAR | June 30, 2025 11:13 PM

जहानाबाद सदर

. भाजपा मोदनगंज मंडल की ओर से बूथ सशक्तीकरण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. यह बैठक स्वर्गीय संप्रदा बाबू के पैतृक निवास स्थान ओकरी स्थित दालान (बैठका) में मोदनगंज मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा ‘वन्दे मातरम्’ गायन के साथ की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री एवं घोसी विधानसभा प्रभारी अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे. उनके साथ जिला उपाध्यक्ष एवं मोदनगंज मंडल प्रभारी कृष्णा गुप्ता, तथा जिला सह-कोषाध्यक्ष एवं घोसी विधानसभा संयोजक कृष्णा मुरारी भी बैठक में शामिल हुए. सभी अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया.अपने संबोधन में निरंजन कुमार ने पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बचे हुए बूथों के सत्यापन और शीघ्र पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं से सक्रियता दिखाने का आग्रह किया. मुख्य अतिथि अमरेंद्र कुमार ने 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच मंडल के आठों पंचायतों में होने वाली बैठकों की रूपरेखा साझा करते हुए कार्यकर्ताओं को अभियान की गति तेज करने का निर्देश दिया. मंडल प्रभारी कृष्णा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर गांव-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. बैठक का संचालन मंडल महामंत्री मनी सिंह रौशन (रंजीत) व राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है