Jehanabad : विधानसभा के अध्ययन दल-2 ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

बिहार विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति अध्ययन दल-2 द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया.

By MINTU KUMAR | June 7, 2025 10:56 PM

जहानाबाद नगर

. बिहार विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति अध्ययन दल-2 द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में अध्ययन दल ने इमरजेंसी से लेकर विभिन्न वार्डों के भौतिक स्थिति को देखा तथा मिली कमियों को दूर करने को कहा. निरीक्षण के क्रम में इमरजेंसी में ड्यूटी से एक चिकित्सक अनुपस्थित मिले. इस संबंध में सीएस को कार्रवाई करने को कहा गया. वहीं अध्ययन दल द्वारा सदर अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी. अध्ययन दल द्वारा अस्पताल में कार्यरत कर्मियों के बायोमीटरिक हाजिरी से संबंधित भी जानकारी प्राप्त किया गया. निरीक्षण के बाद अध्ययन दल ने परिसदन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इन बिंदुओं पर चर्चा भी किया तथा व्याप्त कमियों को दूर करने को कहा. अध्ययन दल में घोसी विधायक के अलावे अन्य सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है