Jehanabad : एडीजे ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

जहानाबाद व्यवहार न्यायालय की अपर जिला जज पुष्पांजलि कुमारी को सोमवार को सदर अस्पताल में ट्रेनिंग दी गयी. अपर जिला जज की जहानाबाद में यह पहली पोस्टिंग है. इस दौरान उन्हें सदर अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया.

By MINTU KUMAR | June 30, 2025 11:08 PM

जहानाबाद. जहानाबाद व्यवहार न्यायालय की अपर जिला जज पुष्पांजलि कुमारी को सोमवार को सदर अस्पताल में ट्रेनिंग दी गयी. अपर जिला जज की जहानाबाद में यह पहली पोस्टिंग है. इस दौरान उन्हें सदर अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. सिविल सर्जन डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद ने सदर अस्पताल में उन्हें चिकित्सीय सेवा के विविध रूपों की जानकारी दी. इस दौरान सिविल सर्जन के साथ अपर जिला जज सदर अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड,जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, लेबर रूम, पैथोलॉजी, दवा वितरण केंद्र, ब्लड बैंक,एसएनसीयू सहित सभी विभागों में जाकर उन्होंने सिविल सर्जन के साथ मरीज को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकीय सेवा से सिलसिले में कई सवाल भी सिविल सर्जन से पूछे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है