Jehanabad : मध्य विद्यालय रामगंज के शिक्षक होंगे बर्खास्त, प्राथमिकी दर्ज
गलत प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक बने जिले के मध्य विद्यालय रामगंज के शिक्षक अभय कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित नियोजन इकाई से समन्वय स्थापित कर बर्खास्तगी की कार्रवाई कराने एवं अब तक ली गयी सरकारी राशि की वसूली के लिए नीलामपत्र वाद दाखिल करना सुनिश्चित करने का निर्देश बीइओ घोसी को निर्देश दिया गया है.
जहानाबाद नगर. गलत प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक बने जिले के मध्य विद्यालय रामगंज के शिक्षक अभय कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित नियोजन इकाई से समन्वय स्थापित कर बर्खास्तगी की कार्रवाई कराने एवं अब तक ली गयी सरकारी राशि की वसूली के लिए नीलामपत्र वाद दाखिल करना सुनिश्चित करने का निर्देश बीइओ घोसी को निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि अभय कुमार शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगंज, घोसी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के कार्यालय में उपस्थित होकर वांछित अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. संबधित शिक्षक के द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना कार्यालय नहीं जाने के कारण 23 जनवरी के द्वारा शिक्षक का वेतन स्थगित करते हुए पुनः 27 जनवरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो कार्यालय में उपस्थित होने तथा अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश डीपीओ स्थापना द्वारा दिया गया था. शिक्षक द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने के कारण वेतन भुगतान का आदेश नहीं हुआ. इसके बाद उनके आवेदन तथा अनुपालन की सूचना के आलोक में कार्यालय द्वारा वेतन भुगतान का आदेश देते हुए उन्हें 15 मई को प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया था. शिक्षक द्वारा अवलोकित कराये गये प्रमाणपत्र से यह स्पष्ट हो गया कि उनके द्वारा मैट्रिक का प्रमाणपत्र, कुट रचना कर तैयार किया गया है एवं गलत तरीके से सरकारी सेवा में प्रवेश कर सरकारी राशि प्राप्त की गयी है. उपरोक्त कृत्य के लिए शिक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित नियोजन इकाई से समन्वय स्थापित कर बर्खास्तगी की कार्रवाई कराने एवं अब तक ली गयी सरकारी राशि की वसूली के लिए नीलामपत्र वाद दाखिल करना सुनिश्चित करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
