Jehanabad : विस चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग मतदाताओं को कर रहा जागरूक

िहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

By MINTU KUMAR | June 2, 2025 11:17 PM

जहानाबाद नगर.

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. स्वीप कोषांग के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में छह से अधिक गांव में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वोटिंग करने की अपील करते हुए उनसे अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने को कहा जा रहा है. गांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को वोटिंग के महत्व की जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं, युवाओं व नव मतदाताओं को उनके मतदान अधिकारों व दायित्वों के प्रति जागरूक करना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान में स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी शिल्पी आनंद एवं सहायक नोडल पदाधिकारी अमित कुमार ग्रामीणों के बीच जाकर सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व युवाओं को लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया जा रहा है. वहीं उपस्थित जनसमूह को फॉर्म 6, 7 व 8 की प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने एवं नाम विलोपन की विधि को सरल भाषा में समझाया जा रहा है. मतदान के प्रति निर्भीकता और जिम्मेदारी की भावना का अहसास कराते हुए पूरे अधिकार और आत्मविश्वास के साथ मतदान करने की अपील हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है