Jehanabad : मटका फोड़ने को लेकर उपजे विवाद में हुई रोड़ेबाजी

शहर में होली पर्व पर मटका फोड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर बवाल हुआ और पत्थरबाजी हुई. रोड़ेबाजी में दो टाइगर मोबाइल का जवान विकास कुमार व अमित कुमार, यातायात पुलिस का ड्राइवर सुरेश कुमार यादव के अलावे स्थानीय महिला गीता देवी समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है.

By MINTU KUMAR | March 16, 2025 9:50 PM

जहानाबाद . शहर में होली पर्व पर मटका फोड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर बवाल हुआ और पत्थरबाजी हुई. रोड़ेबाजी में दो टाइगर मोबाइल का जवान विकास कुमार व अमित कुमार, यातायात पुलिस का ड्राइवर सुरेश कुमार यादव के अलावे स्थानीय महिला गीता देवी समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. बताया जा रहा है कि झड़प के बाद हुई रोड़ेबाजी की घटना में यातायात थाने के एक पुलिस पदाधिकारी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिला हुए हैं. हालांकि पुलिस इस संदर्भ में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

टाइगर मोबाइल के जवान, ड्राइवर समेत कई जख्मी

घायलों में दो टाइगर मोबाइल का जवान, एक ट्रैफिक पुलिस का

रविवार की शाम मटका फोड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद में रोड़ेबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसडीओ, एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गये. देखते ही देखते कुछ ही देर में अस्पताल मोड़, नया टोला, सदर अस्पताल से लेकर अरवल मोड़ का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. फिलहाल पुलिस रोडेबाजी की घटना के बाद वीडियो फुटेज के आधार पर सात लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सदर अस्पताल गेट के समीप नया टोला के लड़कों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली पर्व पर मटका फोड़ का आयोजन किया था, जिसमें पुलिस कर्मी की भी ड्यूटी लगी थी. मटका फोड़ने का आयोजन पटना- गया मार्ग के समीप हो रही थी. आयोजन को देखने के लिए आसपास के मुहल्ला एवं राहगीरों की भीड़ सैकड़ों की संख्या में जुटी थी. काफी देर तक मटका फोड़ने को लेकर नवयुवक प्रयास करते रहे और सड़क पर सैकड़ों की तादाद में मजमा लगा था. इसी दौरान घंटों बाद किसी व्यक्ति ने डंडे से मटका को फोड़ दिया. इसी बात को लेकर मुहल्ले के नौजवान नाराज हो गये और उग्र होकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. हालांकि पुलिस का कहना है कि मुहल्ले के एक पक्ष के लोग डंडे से मटका फोड़ दिया था जिससे दूसरे पक्ष के लोग नाराज हो गये और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में वाद -विवाद हुआ और आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया है कि पहले दोनों पक्षों के बीच मुहल्ले में विवाद हुआ और रोड़ेबाजी हुई जिसमें कुछ लोग चोटिला हुए हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है