Jehanabad : गोतिया ने मारपीट कर चार लोगों को किया घायल

नगर थाना क्षेत्र के खत्री टोला मुहल्ले में सोमवार की सुबह गोतिया ने लाठी-डंडे से मारपीट कर चार लोगों को घायल कर दिया.

By MINTU KUMAR | March 17, 2025 10:45 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के खत्री टोला मुहल्ले में सोमवार की सुबह गोतिया ने लाठी-डंडे से मारपीट कर चार लोगों को घायल कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल रवि कुमार ने बताया कि मुहल्ले में बिजली विभाग का रेड पड़ा था जिसमें कई लोग बिजली चोरी में पकड़े गये थे. उसके गोतिया के यहां भी बिजली विभाग का रेड पड़ा था. इसको लेकर उसे शक था कि उसके यहां रेड हमलोगों ने दिलवाया है. इसी खुन्नस को लेकर उसने कहा कि अगली बार तुम्हारे यहां रेड दिलवाएंगे. इस पर हमने जवाब दिया कि हम बिजली चोरी नहीं करते हैं. इसी बात को लेकर वह उग्र हो गया और गाली-गलौज करने लगा. इस पर उसके परिवार के अनुसार 10 लोग लाठी-डंडे लेकर आए और हम सभी को मारने लगे. इस मारपीट की घटना में रवि कुमार के अलावा शंकर दास, गायत्री देवी और दीपक कुमार घायल हो गए. लाठी से रवि कुमार का सिर फट गया है. घटना की सूचना नगर थाने को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है