Jehanabad : अस्पताल के भवन निर्माण में आयी तेजी

सदर अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य में तेजी आई है. सदर अस्पताल के भवन के बेसमेंट के निर्माण के बाद ग्राउंड फ्लोर का निर्माण भी अंतिम चरण में है. निर्माणाधीन भवन के ग्राउंड फ्लोर के छत की ढलाई का कार्य किया जा रहा है.

By MINTU KUMAR | March 24, 2025 11:22 PM

जहानाबाद. सदर अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य में तेजी आई है. सदर अस्पताल के भवन के बेसमेंट के निर्माण के बाद ग्राउंड फ्लोर का निर्माण भी अंतिम चरण में है. निर्माणाधीन भवन के ग्राउंड फ्लोर के छत की ढलाई का कार्य किया जा रहा है. इसकी ढलाई के लिए भाड़ा बांधा जा चुका है. एक-दो दिनों में ग्राउंड फ्लोर की ढलाई का कार्य पूरा हो जायेगा. इसके बाद उस ढलाई और पिलर के ऊपर फर्स्ट फ्लोर के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगे का काम अब तेजी से हो सकेगा. पुराने भवन को तोड़कर सदर अस्पताल की मल्टी स्टोर बिल्डिंग नई बिल्डिंग बनाई जा रही है. पिछले वर्ष सितंबर के महीने में सदर अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. निर्माण कार्य की शुरुआत में बेसमेंट की सतह पर ढलाई की गई थी जिसके बाद बेसमेंट के ऊपर पिलर देने का काम किया गया. इसके अलावा बिल्डिंग के बेस से भवन के चारों ओर दीवार की जगह दीवार की मोटाई जितनी ढलाई की गई है. बेसमेंट की यह ढलाई बिल्डिंग के बेसमेंट से करीब 10 फीट ऊपर तक सड़क के समांतर आ गई है. सितंबर महीने में भवन का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले भवन गिरने का काम पिछले 8 महीने से चला था. सदर अस्पताल की जर्जर बिल्डिंग गिराने का काम पिछले 2023 के दिसंबर माह में शुरू किया गया था. सदर अस्पताल के पूर्वी छोर की बिल्डिंग को गिराने का काम 2024 के फरवरी माह में ही पूरा हुआ. उसके बाद पूर्वी छोर की मुख्य बिल्डिंग खाली नहीं होने की वजह से तीन महीने बिल्डिंग गिरने का काम ठप रहा था. मई में सदर अस्पताल को पीकू वार्ड में शिफ्ट किए जाने के बाद अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग को गिराने का काम शुरू किया गया था. करीब 3 महीने के बाद इस भवन को गिराने का काम पूरा हुआ. मुख्य बिल्डिंग को गिराने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बेसमेंट की खुदाई में एक महीने से अधिक का समय लग गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है