Jehanabad : जीवन सुरक्षित करने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी

मुख्यालय में जदयू नेता टूटू शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने एक पौधा लगाओ, पर्यावरण बचाओ के तहत पौधारोपण किया. इस अवसर पर टूटू शर्मा ने कहा कि जीवन सुरक्षित करने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित करना बहुत ही जरूरी है.

By MINTU KUMAR | June 22, 2025 10:52 PM

अरवल. मुख्यालय में जदयू नेता टूटू शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने एक पौधा लगाओ, पर्यावरण बचाओ के तहत पौधारोपण किया. इस अवसर पर टूटू शर्मा ने कहा कि जीवन सुरक्षित करने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित करना बहुत ही जरूरी है. बताया कि समिति द्वारा इमारती और छायादार पौधा लगाया गया. उन्होंने बताया कि युवा साथियों के सहयोग से अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शीशम यूकेलिप्टस, शिरीष पीपल पाकड़ तथा अन्य वृक्षों के पौधे लगाये गये हैं. दीपक शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करना अत्यंत ही आवश्यक है. पौधों की कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है, जिनका खामियाजा लोगों को भुगताना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए तथा वातावरण में प्रदूषण कम करने के लिए सभी लोगों को एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तथा उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए. इस अवसर पर विजय कुमार, आलोक कुमार, भरत सिंह, पिंटू चंद्रवंशी, बबलू ख़ान, लाल मोहन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है