Jehanabad : बाथे बालू घाट पर अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सोन नदी बाथे बालू घाट से अवैध ढंग से बालू का खनन किये जाने की गुप्त सूचना के आधार पर परासी पुलिस एवं खनन विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की.
कलेर
. सोन नदी बाथे बालू घाट से अवैध ढंग से बालू का खनन किये जाने की गुप्त सूचना के आधार पर परासी पुलिस एवं खनन विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान परासी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की भोजपुर जिला के बालू तस्कर अरवल प्रक्षेत्र के सोन नदी में बालू का उत्खनन कर रहे हैं. सूचना के बाद परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने खनन विभाग को सूचित करते हुए अपने बल के साथ बाथे स्थित सोन नदीबालू घाट पर छापा मारा जहां अवैध खनन किया जा रहा था. इस दौरान अरवल खनन विभाग एवं स्थानीय परासी पुलिस ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए सोन नदी में अवैध रूप से बालू खनन में लिप्त मौके से दो पोकलेन एवं एक स्वराज ट्रैक्टर को जब्त किया. इस दौरान धंधे में लिप्त भोजपुर जिला के बालू तस्करों ने पुलिस का विरोध किया तथा बालू तस्कर पुलिस को कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए चेतावनी देने लगे. मौके पर खनन विभाग के अधिकारियों के आदेश पर पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा यहां तक कि दो राउंड गोली चलानी पड़ी. उसके बाद बालू तस्कर भागने में सफल हो गये. इस मामले में थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि मौके से दो पोकलेन मशीन एवं एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में लाया गया है. वहीं खनन विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई करेगी. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी कीमत पर अवैध बालू का खनन नहीं करने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
