Jehanabad : व्यक्ति के चातुर्दिक विकास का सशक्त माध्यम हैं माता-पिता

वैश्विक अभिभावक दिवस पर साहित्यकार सत्येंद्र कुमार पाठक ने माता-पिता के निस्स्वार्थ योगदान और उनके महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स हर साल 1 जून को दुनिया भर में माता-पिता और बच्चों के प्रति उनकी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है.

By MINTU KUMAR | June 1, 2025 10:32 PM

जहानाबाद नगर. वैश्विक अभिभावक दिवस पर साहित्यकार सत्येंद्र कुमार पाठक ने माता-पिता के निस्स्वार्थ योगदान और उनके महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स हर साल 1 जून को दुनिया भर में माता-पिता और बच्चों के प्रति उनकी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है.

यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित एक महत्वपूर्ण दिन है, जो हमें परिवारों के विकास में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने और उनकी सराहना करने का अवसर प्रदान करता है. पाठक ने इस बात पर जोर दिया कि माता-पिता सफलता की राह दिखाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. वे समाज में उपलब्धि हासिल करने के लिए बच्चों का मार्गदर्शन और समर्थन करते हैं. पाठक ने यह भी बताया कि यह दिन रोजमर्रा की जिंदगी में जिम्मेदार माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका को भी मान्यता देता है. इस अवसर पर माता-पिता के लिए शैक्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य परिवार में स्थिरता को बढ़ावा देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है