Jehanabad : कूकर फटने से मची अफरातफरी

नगर पंचायत के गोपालगंज बाजार स्थित सी-मार्ट होटल में सोमवार को कूकर फटने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

By MINTU KUMAR | June 2, 2025 11:03 PM

घोसी.

नगर पंचायत के गोपालगंज बाजार स्थित सी-मार्ट होटल में सोमवार को कूकर फटने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि किसी को हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं है. बताया जाता है कि गोपालगंज बाजार स्थित सी-मार्ट होटल में छोला पकाया जा रहा था तभी कुकर अचानक फट गया जिसकी तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि कुकर फटने की आवाज बहुत तेज था और कूकर का ढक्कन सड़क पर आकर गिर गया जिसे देखने के लिए लोग काफी संख्या में जुट गये थे. कुकर सी-मार्ट होटल के छत पर फटा था. बताया जाता है कि छत पर टेंट लगा हुआ था और उसी छत पर कुकर में छोला पकाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है