Jehanabad : एमडीएम में अनियमितता पाये जाने पर राशि वसूली का दिया गया आदेश
डीपीओ एमडीएम द्वारा बीते दिनों उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसबिगहा का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के क्रम में एमडीएम में अनियमितता पाया गया था जिसके बाद डीपीओ द्वारा प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग किया गया था.
जहानाबाद नगर. डीपीओ एमडीएम द्वारा बीते दिनों उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसबिगहा का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के क्रम में एमडीएम में अनियमितता पाया गया था जिसके बाद डीपीओ द्वारा प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग किया गया था. एचएम द्वारा जो स्पष्टीकरण समर्पित किया गया, वह संतोषजनक नहीं पाया गया. ऐसे में डीपीओ द्वारा अनियमितता से संबंधित आरोप में खाद्यान्न मूल्य व परिवर्तन मूल्य की राशि जमा कराने का निर्देश दिया गया है. डीपीओ द्वारा 29 हजार 681 रुपये की राशि जमा कराने का आदेश एचएम को दिया है. राशि एमडीएम कार्यालय में ड्राफ्ट के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर जमा कराना है. साथ ही प्रखंड साधनसेवी एमडीएम द्वारा कमजोर अनुश्रवण करने तथा कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला लेखापाल एमडीएम को आदेश दिया गया है कि फरवरी माह में प्रखंड साधनसेवी पीएम पोषण योजना पूनम कुमारी के मानदेय से 10 प्रतिशत की कटौती किया जाये. वहीं प्राथमिक विद्यालय मेघरिया के एचएम से भी एमडीएम में अनियमितता पाये जाने पर 9373 रूपये की वसूली का आदेश दिया गया है. एचएम को आदेश दिया गया है कि वे संबंधित राशि ड्राफ्ट के माध्यम से एमडीएम कार्यालय में जमा करायें. साथ ही प्रखंड साधनसेवी के मानदेय से 10 प्रतिशत की कटौती का भी आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
