Jehanabad : 30 दिसंबर को ग्राम प्लेक्स में होगी उद्यमी वार्ता
डीएम की अध्यक्षता में 30 दिसंबर को समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में उद्यमी वार्ता का आयोजन किया जायेगा.
जहानाबाद नगर. डीएम की अध्यक्षता में 30 दिसंबर को समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में उद्यमी वार्ता का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र पूजा कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि को आयोजित उद्यमी वार्ता में जिले के जागरूक उद्यमी उद्योग से जुड़ी अपनी समस्याओं को जिला पदाधिकारी के समक्ष रख सकेंगे. साथ ही औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से आवश्यक सुझाव भी प्रस्तुत कर सकेंगे. उद्यमी वार्ता में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य, अग्रणी जिला प्रबंधक, सभी बैंकों के जिला समन्वयक तथा उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उद्योग विभाग की बैंकों के माध्यम से संचालित योजनाओं की शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति को लेकर समीक्षा की जायेगी. साथ ही ऋण शिविर का भी आयोजन किया जायेगा. उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ), मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना एवं राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा इच्छुक उद्यमियों के लिए पीएमइजीपी व पीएमएफएमइ योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
