Jehanabad : पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन ने भरे पर्चे

इस्माइलपुर कोयल पंचायत पैक्स चुनाव को लेकर भारी गहमा-गहमी के बीच सोमवार से नामांकन प्रक्रिया जारी हो गया. नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि प्रबंध कार्यकारिणी पद के लिए 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किया.

By MINTU KUMAR | March 17, 2025 10:51 PM

कलेर. इस्माइलपुर कोयल पंचायत पैक्स चुनाव को लेकर भारी गहमा-गहमी के बीच सोमवार से नामांकन प्रक्रिया जारी हो गया. नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि प्रबंध कार्यकारिणी पद के लिए 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किया.

अध्यक्ष पद के लिए इस्माइलपुर-कोयल पैक्स से योगेंद्र कुमार राकेश रंजन कुमार एवं चंद्रभूषण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अत्यंत पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग एवं महिला तथा सामान्य एवं अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों ने समन्वय बनाकर सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के पहले दिन लोगों का हुजूम प्रखंड कार्यालय पर देखने को मिला, वे अपने हाथों में फूल-माला लिए प्रत्याशियों के इंतजार कर रहे थे. जैसे ही प्रत्याशी नामांकन कर बाहर निकल रहे थे वह फूल-माला पहनाते हुए जयकारे भी लगा रहे थे.

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन का समय 17 एवं 18 मार्च को निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है