Jehanabad : डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले अफसर व कर्मी, एक दिन का कटा वेतन

डीएम अलंकृता पाण्डेय द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत सेवनन पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया गया, जहां आरटीपीएस केंद्र सहित अन्य सभी सेवाओं से संबंधित कर्मी अनुपस्थित पाये गये.

By MINTU KUMAR | May 3, 2025 10:59 PM

जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पाण्डेय द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत सेवनन पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया गया, जहां आरटीपीएस केंद्र सहित अन्य सभी सेवाओं से संबंधित कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इस पर जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए एक दिन का वेतन कटौती किया गया. भवन परिसर में अनियंत्रित रूप से उगे पेड़-पौधों की स्थिति देख डीएम ने मनरेगा योजना के तहत इनकी कटाई कराने एवं परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को दिया. इसके बाद डीएम ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सेवनन का भी औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि उपस्थिति पंजी में अंतिम प्रविष्टि 24 अप्रैल तक ही की गयी थी. इस लापरवाही के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. सेंटर में शौचालय अत्यंत गंदा पाया गया, जिस पर खेद व्यक्त करते हुए डीएम ने नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया. साथ ही मरीजों के लिए उपयोग में लाए जा रहे बिस्तरों पर बिछी चादरें भी अत्यंत मैली पाई गईं, जिसके लिए एमओआईसी, सेवनन से स्पष्टीकरण मांगा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है