Jehanabad : एनएच पर कार व बाइक की टक्कर में मां-बेटा घायल

पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर कनौदी ओवरब्रिज के निकट बाइक और कार के बीच टक्कर में बाइक सवार मां-बेटा घायल हो गये. हालांकि जिस कार से दुर्घटना हुई

By MINTU KUMAR | May 25, 2025 10:34 PM

जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर कनौदी ओवरब्रिज के निकट बाइक और कार के बीच टक्कर में बाइक सवार मां-बेटा घायल हो गये. हालांकि जिस कार से दुर्घटना हुई उस कार चालक ने दोनों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानाबाद के लोकेश कुमार अपनी मां सोनपरी देवी को लेकर पटना की ओर जा रहे थे. इसी बीच कनौदी के समीप उसने बगैर यू टर्न वाली जगह से डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन पर जाने की कोशिश की. इसी दौरान सामने से आ रही कर ने उसे ठोकर मार दी जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये. हालांकि कर चालक ने मानवता दिखलाते हुए कार को रोककर दोनों को उठाया और अपनी गाड़ी में बैठा कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल पहुंचाने के दौरान रास्ता जानने के लिए उसने पुलिस से मदद भी ली. सूचना मिलने के बाद कड़ौना थाने की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची और मामले की तहकीकात की. फिलहाल सदर अस्पताल में दोनों का इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है