Jehanabad : मुकदमे की सुनवाई के लिए कोर्ट आयी मां-बेटी को पीटा
नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय में मुकदमे की सुनवाई के लिए न्यायालय आयी मां-बेटी के साथ विरोधी पक्ष की ओर से मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में कोर्ट एरिया काली नगर के रहने वाले अर्चना कुमारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय में मुकदमे की सुनवाई के लिए न्यायालय आयी मां-बेटी के साथ विरोधी पक्ष की ओर से मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में कोर्ट एरिया काली नगर के रहने वाले अर्चना कुमारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि पूर्व से मेरा केस जहानाबाद कोर्ट परिवार न्यायालय में चल रहा है जिसका 21 अप्रैल को तारीख था. जब मैं कोर्ट में अपनी मां और बच्ची के साथ जा रही थी, तभी पूर्व से घात लगाये अरवल जिले के खेमकरणसराय के रहने वाले बैजू कुमार व रवि साव के साथ उनका दोनों भाई जो कल्पा थाना क्षेत्र के टाली बाजार के रहने वाले हैं, दो अज्ञात आदमी जिनको चेहरे से पहचानते हैं. सभी लोग कोर्ट परिसर से पहले मुझे, मेरी बेटी और मेरी मां के साथ हाथापाई करने लगे और कपड़े को फाड़ने की कोशिश की. साथ ही गलत नीयत से दुपट्टा खींचने लगे एवं गंदी-गंदी गालियां देखकर मारपीट करने लगे. शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग कोर्ट में चल रहे केस को खत्म करने की धमकी दे रहे थे, नहीं तो अगले तारीख पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दिया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनके पास वकील को देने के लिए पांच हजार रुपये नकद था और मेरी मां ममता देवी से सोने का चेन और मंगलसूत्र भी विरोधी पक्ष के लोगों ने छीन लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
