Jehanabad : मां-बेटी को मारपीट कर आभूषण छीने

नगर थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित हैदरसैलानी के समीप दुकानदारी कर रहे मां-बेटी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By MINTU KUMAR | April 27, 2025 10:45 PM

जहानाबाद.

नगर थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित हैदरसैलानी के समीप दुकानदारी कर रहे मां-बेटी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नया टोला के रहने वाले आलिया खान ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 24 अप्रैल को मजार के पास दुकान पर बैठे थे. उसी समय हैदरसैलानी के पास के रहने वाले अरमान एवं शेखआलमचक के रहने वाले बड़े आए और गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना किया तो मारपीट करने पर उतारू हो गए. इस क्रम में हो-हल्ला होने पर मेरी अम्मा आयना खातून बीच-बचाव करने आए तो दोनों मिलकर गाली-गलौज एवं मारपीट किया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मारपीट करने वाले सामान का पैसा नहीं दे रहे हैं. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग जाते समय मेरे कान की सोने की बाली लेकर चलते बने. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है