Jehanabad : दुर्घटनाओं में 18 से अधिक लोग हुए घायल

जिले में होली के पर्व के दौरान विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें से तीन लोगों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना भेजा गया है. ज

By MINTU KUMAR | March 16, 2025 10:31 PM

जहानाबाद. जिले में होली के पर्व के दौरान विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें से तीन लोगों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना भेजा गया है. जिले में रविवार को पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिसमें छह से अधिक लोग घायल हो गये. पहली दुर्घटना शहर के बाइपास में हुई, जब एक थार गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें महिला सहित दो लोग घायल हो गये. सिकरिया निवासी शालू कुमारी अपने परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर जहानाबाद स्टेशन के निकट एक क्लीनिक में इलाज करने के लिए आई थी. वह इलाज करा कर बाइक से वापस अपने घर जा रही थी तभी शहरी क्षेत्र के बाईपास में एक थार गाड़ी में उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि थार के ड्राइवर ने इस दौरान दो-तीन अन्य लोगों को भी टक्कर मारी जो मामूली रूप से घायल हो गये. दूसरी घटना पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर इरकी के समीप घटी जिसमें बाइक पर सवार पति-पत्नी और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे घायल हो गये. रजनीश कुमार पालीगंज के रहने वाले हैं वह अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी और दो छोटे-छोटे बच्चों आर्यन कुमार और तृषा तन्वी के साथ बाइक पर सवार होकर मखदुमपुर अपने रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनौदी के निकट पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी जिसके कारण ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उसे पर सवार चालक सहित सात लोग घायल हो गये. कड़ौना थाने की गश्ती दल ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इनमें से खुशबू कुमारी और पप्पू सिंह को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच पटना भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है