Jehanabad : काम पर लौटने लगे प्रवासी, बसों व ट्रेनों में उमड़ रही लोगों की भीड़

होली के समापन के बाद प्रवासियों का परदेस लौटना शुरू हो गया है. इससे जहानाबाद से होकर गुजरने वाली दूर की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है.

By MINTU KUMAR | March 18, 2025 10:42 PM

जहानाबाद नगर. होली के समापन के बाद प्रवासियों का परदेस लौटना शुरू हो गया है. इससे जहानाबाद से होकर गुजरने वाली दूर की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. जिले से होकर गुजरने वाली सुपर एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, जनशताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में प्रवासियों की भीड़ बढ़ी है. जनरल कोच में लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है. जबकि रिजर्वेशन कोच में आरक्षित टिकट वाले को उनका सीट खाली नहीं मिल रही है. पटना, गया जाने वाले यात्री पूर्व से ही आरक्षित टिकट वाले लोगों की सीट पर कब्जा जमा कर बैठे मिलते हैं. भीड़ रहने के कारण ट्रेन के टीटीइ भी टिकट चेकिंग करने में हिचकिचाते हैं. जिले से दिल्ली तथा मुंबई जाने वाले प्रवासी पीजी रेलखंड पर परिचालित पैसेंजर ट्रेनों के सहारे पटना तथा गया के लिए रवाना होते दिखे. कई प्रवासियों के पास कंफर्म टिकट नहीं होने के कारण वे यात्रा करने से हिचकिचाते भी नजर आये. परिवार के साथ दिल्ली तथा मुंबई रवाना होने वाले प्रवासी पैसेंजर ट्रेन में किसी तरह एडजस्ट होते दिखें. यात्रियों की भीड़ में वे किसी तरह पटना-गया तक की सफर करने को मजबूर नजर आये. पटना तथा गया से हालांकि उनके पास रिजर्वेशन टिकट उपलब्ध था लेकिन पटना-गया तक पहुंचने के लिए भीड़ भरी पैसेंजर ट्रेनों का सहारा लेना पड़ा. टिकट के लिए काउंटरों पर लग रही लंबी कतार

होली की समाप्ति के बाद प्रवासी परदेस लौटने लगे. परदेस लौटने में प्रवासियों के समक्ष कंफर्म टिकट नहीं मिलना बाधक बन रहा है. पर्व समाप्ति के बाद महानगरों को लौटने वाले प्रवासी सुबह से ही टिकट काउंटर पर आरक्षित टिकट के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों की लंबी कतार दिख रही है. हालांकि लाख प्रयास के बाद भी इक्का-दुक्का यात्री को ही कंफर्म टिकट मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है