Jehanabad : मंडल कारा के पास हुई सड़क दुर्घटना में मां-बेटा घायल
एनएच 33 पर मंडल कारा के समीप हुई सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गये. घटना के संबंध में लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद के देवरिया मुहल्ला निवासी रिंकू देवी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी.
काको. एनएच 33 पर मंडल कारा के समीप हुई सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गये. घटना के संबंध में लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद के देवरिया मुहल्ला निवासी रिंकू देवी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी. ज्यों ही उनकी बाइक मंडल कारा के समीप पहुंची, एक अन्य बाइक सवार ने चकमा दे दिया जहां बाइक चला रहा उनका पुत्र अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गययी. इस दुर्घटना में मां बेटे दोनों बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उनका प्राथमिक इलाज कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
