Jehanabad : मटका फोड़ने को लेकर हुई रोड़ेबाजी के मामले की आइजी ने की जांच

होली के एक दिन बाद नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल गेट के समीप मटका फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में हुई रोड़ेबाजी की जांच आइजी ने की.

By MINTU KUMAR | March 19, 2025 11:15 PM

जहानाबाद. होली के एक दिन बाद नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल गेट के समीप मटका फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में हुई रोड़ेबाजी की जांच आइजी ने की. मगध रेंज के आइजी छत्रनील सिंह बुधवार को पटना से जहानाबाद पहुंचे और पूरे मामले को देखा. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने आइजी को घटनाक्रम से अवगत कराया. दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में पुलिस पर हुई रोड़ेबाजी के मामले में नयाटोला के समीप पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने स्थानीय महिला-पुरुष से भी बात की और मामले की हकीकत से रू-ब-रू हुए. इस क्रम में महिला अंजू देवी व उनके पति नरेंद्र कुमार ने आइजी से अपने पुत्र निशांत कुमार को बगैर गुनाह के जेल भेज दिये जाने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने महिला को न्याय का भरोसा दिलाया. इसके बाद आइजी नगर थाने पहुंचे जहां उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक स्थानीय लोग से बातचीत कर पुलिस की कार्यप्रणाली की समीक्षा की. नयाटोला में हुई घटना को लेकर एसपी ने बताया कि आइजी दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले की जांच करने पहुंचे थे जहां आम नागरिकों से उन्होंने बातचीत की और घटनास्थल का मुआयना किया. एसपी ने बताया कि आइजी साहब की तरफ से कई निर्देश दिये गये हैं. नयाटोला मामले में आगे की कार्रवाई एसपी की निगरानी में होगी और साक्ष्य आधारित होगी. एसपी ने बताया कि एक-दो दिनों में कई समुदाय के लोगों के बीच पुलिस-पब्लिक मीटिंग की जायेगी. साथ ही बिहार दिवस पर होने वाले कार्यक्रम से भी आम लोगों से मिलकर अवगत कराया जायेगा एवं सहयोग की अपील की जायेगी. आगे भी रामनवमी एवं ईद का पर्व है. एसपी ने बताया है कि महिलाओं द्वारा की गयी अपील को संज्ञान में लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है