Jehanabad : जालसाजों ने कपड़ा व्यवसायी से 25 हजार ठगे

जिले में साइबर जालसाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के पाठक टोली के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी को जालसाजों ने बीते दिन अपना शिकार बनाया और थोक विक्रेता बनकर झांसे में लेकर 25000 रुपये गायब कर दिया.

By MINTU KUMAR | June 27, 2025 10:56 PM

जहानाबाद. जिले में साइबर जालसाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के पाठक टोली के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी को जालसाजों ने बीते दिन अपना शिकार बनाया और थोक विक्रेता बनकर झांसे में लेकर 25000 रुपये गायब कर दिया. इस संदर्भ में व्यवसायी शैलेश कुमार ने स्थानीय थाने में धोखाधड़ी कर ठगी करने का मामला दर्ज कराया है. सूचक ने पुलिस को बताया है कि कच्छी मस्जिद के समीप उनका कपड़े का दुकान है. 25 जून को मेरे मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मिश्रा जी पानीपत हरियाणा बताया. व्यापारी होने के कारण पानीपत के कपड़ा व्यापारी मिश्रा जी को जानता था, जिसकी वजह से उनकी बातों में आ गया. जालसाज ने नया नंबर से कॉल किया था. पूछने पर कहा कि यह मेरा नया नंबर है. आधे घंटे के बाद उस व्यक्ति ने दो अनजान नंबर से कॉल किया और कहा कि आपका पे फोन पर एक व्यापारी का 25000 रुपये डाल रहा हूं. उसे मेरे फोन पर ट्रांसफर कर दीजियेगा. व्यवसायी ने बताया है कि मैं जालसाज के झांसे में आ गया. उसने पहले पांच रुपये और फिर 25000 रूपये का मैसेज भेजा. पानीपत के व्यापारी मिश्रा जी से पहचान रहने की वजह से मैं उसकी बातों पर विश्वास कर 25000 रुपये बताये गये पर फोन पर भेज दिया. इसके बाद मैं जब अपना बैंक खाता को चेक किया, तो पता चला कि किसी जालसाज ने उनके साथ फ्रॉड किया. जबकि उनके खाते में 25000 रुपये नहीं आये थे. फ्रॉड ने फर्जी मैसेज भेज कर पैसे डलवाए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है