Jehanabad : बिजली कर्मियों पर हमला करने के मामले में आरोपित समेत चार धराये
नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को वभना में चेकिंग के दौरान बिजली कर्मियों पर हमला करने के मामले के आरोपित समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
जहानाबाद.
नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को वभना में चेकिंग के दौरान बिजली कर्मियों पर हमला करने के मामले के आरोपित समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में नगर थाना क्षेत्र के वभना गांव का रहने वाला तालेश्वर प्रसाद एवं विश्राम कुमार शामिल है, जिस पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता एवं मानव बल के साथ गाली-गलौज व मारपीट किये जाने का आरोप है. इस संदर्भ में बिजली विभाग के कनिय अभियंता मनीष कुमार की शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें सूचक ने कहा है कि 21 मार्च को अपने टीम में शामिल कई लोगों के साथ मानव बल सत्यवान कुमार, प्रदुमन कुमार विद्युत ऊर्जा चोरी एवं राजस्व संग्रहण की जांच की जा रही थी.
जांच के दौरान तालेश्वर प्रसाद की पत्नी कुसुम देवी के आवासीय परिसर में पहुंचा तो जांच के बाद पाया कि उनके द्वारा विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. जैसे ही उनको पता चला कि यह विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़े गये हैं, तो तालेश्वर प्रसाद एवं उनके पुत्र विश्राम कुमार दोनों गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की करने लगे व गांव के 8-10 अज्ञात लोगों के साथ बिजली विभाग के चेकिंग टीम पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें सत्यवान कुमार को काफी गंभीर चोट लगी. साथ में विभाग के जरूरी दस्तावेज को भी फाड़ दिया एवं मेरा मोबाइल छीन लिया और रोड पर फेंक दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मानव बल सत्यवान कुमार का भी मोबाइल छीन कर तोड़ दिया गया एवं विरोधी पक्ष के लोग पूरी टीम पर टूट पड़े और बोला कि दोबारा इधर आया तो जान मार देंगे. इसके बाद किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा एवं स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मी पर हमला करने वाले बाप -बेटे को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इधर नगर थाने की पुलिस ने ऊंटा मदारपुर से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी राजू चौधरी बताया जाता है जिस पर कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था. वहीं मारपीट के मामले में खत्री टोला से सिद्धनाथ दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
