Jehanabad : खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग

सुगांव गांव में घर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सुगांव गांव स्थित नौलेश दास पिता हीरा दास की बहू अपने घर में खाना बना रही थी तभी आग की चिंगारी किसी तरह उड़ कर फुस के बने छप्पर पर चला गया

By MINTU KUMAR | March 16, 2025 10:28 PM

मखदुमपुर. सुगांव गांव में घर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सुगांव गांव स्थित नौलेश दास पिता हीरा दास की बहू अपने घर में खाना बना रही थी तभी आग की चिंगारी किसी तरह उड़ कर फुस के बने छप्पर पर चला गया और देखते ही देखते पूरा घर धूं-धूं कर जलने लगा. आग की लपटें उठते देख ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित हीरा दास ने बताया कि उनके घर का सारा राशन, कपड़ा, पैसा सब कुछ जल कर राख हो गया. उन्होंने बताया कि उनकी पोती की कुछ दिन बाद शादी है, जिसके लिए कपड़ा-लत्ता लिया था वे सभी कुछ आगलगी में जलकर खाक हो गया. मामले में राजद नेत्री शाहीन तारिक, मुखिया रंजू देवी, पैक्स अध्यक्ष लखनदेव यादव, मिथलेश रविदास सहित कई ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

अगलगी में झोपड़ीनुमा घर जलकर राख : घोसी.

थाना के कुर्रे पंचायत अंतर्गत बुनाबिगहा गांव में एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है