Jehanabad : खलिहान में लगी आग, छह बीघे की गेहूं की फसल जली

बेलांव गांव के किसान जय कुमार उर्फ अजय यादव के खलिहान में शनिवार की रात भीषण आग लग गयी. आग से उनकी छह बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. घटना रात करीब एक बजे की है.

By MINTU KUMAR | April 27, 2025 10:28 PM

कलेर.

बेलांव गांव के किसान जय कुमार उर्फ अजय यादव के खलिहान में शनिवार की रात भीषण आग लग गयी. आग से उनकी छह बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. घटना रात करीब एक बजे की है. उस समय किसान और उनका परिवार गहरी नींद में था. अचानक लगी आग ने पूरे खलिहान को चपेट में ले लिया. कई महीनों की मेहनत और उम्मीदें पल भर में स्वाहा हो गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की. आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों के प्रयास नाकाफी रहे. सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी पहुंची तब तक पूरी फसल जल चुकी थी. पीड़ित किसान ने आग लगी का कारण असामाजिक तत्वों को बताया. प्रारंभिक जांच में अगलगी के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं कुछ लोगों ने अगलगी के बारे में शॉर्ट-सर्किट बताया. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. जय कुमार ने बताया कि यह फसल उनकी साल भर की कमाई का मुख्य स्रोत थी. आग से उनके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है. उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है. ग्राम प्रधान और स्थानीय नेताओं ने भी प्रशासन से पीड़ित किसान की मदद करने की अपील की है. बताते चलें कि हाल के दिनों में क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं बढ़ी हैं. इससे पहले भी कई किसानों की फसलें आग की भेंट चढ़ चुकी हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में शॉर्टसर्किट और लापरवाही से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रशासन ने किसानों से सावधानी बरतने और खेतों में बिजली के तारों की नियमित जांच करने की सलाह दी है. इस घटना ने एक बार फिर किसानों की मुश्किलें उजागर कर दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है