Jehanabad : तारेगना स्टेशन के समीप अनाधिकृत कॉलोनी में लगी आग

पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन के समीप अनाधिकृत कॉलोनी में बुधवार को आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. हालांकि आग लगने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी व कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गये.

By MINTU KUMAR | April 23, 2025 11:33 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन के समीप अनाधिकृत कॉलोनी में बुधवार को आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. हालांकि आग लगने की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी व कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गये. स्टेशन के समीप हुई अगलगी से रेलवे को कोई नुकसान नहीं पहुंचे, इसे देखते हुए तत्काल रेलवे द्वारा आग पर काबू पाया गया. इसके लिए दमकल की टीम को भी बुलाया गया जिसके सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि तारेगना स्टेशन के समीप अनाधिकृत कॉलोनी में आग लग गयी थी. जिस पर काबू पा लिया गया है. अगलगी से रेलवे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

कोकरसा गांव में अगलगी की घटना में गेहूं की फसल जलकर राख

हुलासगंज. कोकरसा गांव के बधार में बुधवार की दोपहर एक भीषण अग्निकांड में लगभग 25 एकड़ में फैली गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण हुआ. बताया गया कि गांव के बधार में 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार लंबे समय से ढीला था. बुधवार को चली तेज पछुआ हवा के कारण तार आपस में टकराए और शॉर्टसर्किट से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते खेतों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए तत्परता दिखाई और अग्निशमन विभाग को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया. दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती गई और बचे हुए खेत भी जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में सबसे अधिक नुकसान किसान कौशलेंद्र कुमार को हुआ, जिनकी लगभग पांच बीघे गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. इसके अलावा बागेश्वर शर्मा, चितरंजन शर्मा समेत कई अन्य किसानों की फसलें भी आग की चपेट में आ गईं. पास के विशनपुर गांव के एक किसान का खेत भी इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गया. किसानों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि क्षेत्र के सभी ढीले और जर्जर तारों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके. साथ ही जिन किसानों की फसलें जलकर नष्ट हो गई हैं, उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है