Jehanabad : राधा कृष्ण नगर से टेंपो की चोरी प्राथमिकी दर्ज
जिले में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है जो रिहायशी इलाकों से दो पहिया व तीन पहिया वाहन को गायब करने में जुटे हैं. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर राधाकृष्ण नगर से एक टेंपो चोरी का मामला प्रकाश में आया है.
जहानाबाद. जिले में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है जो रिहायशी इलाकों से दो पहिया व तीन पहिया वाहन को गायब करने में जुटे हैं. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर राधाकृष्ण नगर से एक टेंपो चोरी का मामला प्रकाश में आया है.
इस संदर्भ में पटना जिले के संपतचक थाना अंतर्गत बैरिया के रहने वाले संतोष कुमार ने नगर थाने में टेंपो चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह अपना टेंपो जहानाबाद के निजामउद्दीनपुर के रहने वाले जीतू कुमार को चलाने के लिए दिया था.
24 जून को जीतू निजामउद्दीनपुर स्थित राधा कृष्ण नगर में सड़क किनारे लगाकर घर में सोने चले गये. 25 जून की सुबह देखा तो पाया कि टेंपो गायब है. आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन टेंपो का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
