Jehanabad : बिल जमा नहीं करने वाले प्रभु टोला के लोगों की काटी गयी बिजली

महेंदिया थाना क्षेत्र के पहलेजा पंचायत स्थित प्रभु टोला के बिजली बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग ने बिजली विच्छेदन की कार्रवाई किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 10:45 PM

कलेर.

महेंदिया थाना क्षेत्र के पहलेजा पंचायत स्थित प्रभु टोला के बिजली बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग ने बिजली विच्छेदन की कार्रवाई किया. इसके बारे में मिली जानकारी के अनुसार विगत पांच वर्षों से अधिक समय तक पहलेजा पंचायत के प्रभु टोला गांव के 35 उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था जिससे इन उपभोक्ताओं पर विभाग का काफी रुपया का बकाया लंबित था. इसको लेकर बिजली प्रशाखा कलेर के कनीय अभियंता के नेतृत्व में प्रभु टोला गांव के ग्रामीणों का बिजली संबंध विच्छेदन कर आपूर्ति ठप कर बिजली बिल नहीं जमा करने वाले हठी उपभोक्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी.

इस संबंध में विद्युत प्रशाखा कलेर के कनीय अभियंता पंकज प्रसुन ने बताया कि बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत विच्छेदन अभियान जारी रहेगा. साथ ही विद्युत विच्छेदन के बाद भी अगर ऐसे उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं करते हैं और अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है