Jehanabad : नये वोटरों को जोड़ने का करें प्रयास बीएलओ
निर्वाची पदाधिकारी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र राजीव रंजन सिन्हा द्वारा रतनी फरीदपुर प्रखंड के सभी बूथ लेवल ऑफिसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को सुचारू संचालन के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिये गये
जहानाबाद नगर.
निर्वाची पदाधिकारी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र राजीव रंजन सिन्हा द्वारा रतनी फरीदपुर प्रखंड के सभी बूथ लेवल ऑफिसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को सुचारू संचालन के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता एक शुद्ध, अद्यतन व त्रुटिरहित मतदाता सूची सुनिश्चित करना है. इसी क्रम में जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी मृत व्यक्तियों की सूची का शीघ्र सत्यापन कर फॉर्म-7 के माध्यम से डिलीशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें. यह कार्य लोकतंत्र की नींव मतदाता सूची की पवित्रता को बनाये रखने की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है. साथ ही सिन्हा ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने मतदान क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए सक्रिय प्रयास करें, विशेषकर युवा एवं महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करें. फॉर्म-6 के माध्यम से नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया को जन-अभियान का रूप दें तथा इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि अगले पांच दिनों के भीतर प्रत्येक बीएलओ कम-से-कम पांच नवविवाहित महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें, ताकि महिला मतदाताओं की भागीदारी में वृद्धि हो सके. सिन्हा ने कहा कि बीएलओ ही मतदाता सूची के सच्चे संरक्षक हैं. उनकी सजगता, सक्रियता और ईमानदारी से ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव मजबूत होती है. बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ ने इन निर्देशों का पालन करने के लिए संकल्प लिया और मतदाता सूची को अद्यतन व त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
