Jehanabad : तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी, मौसम हुआ सुहाना
जिले में रविवार की शाम अचानक तेज हवा चलने लगी. आसमान में घनघोर काली घटाएं छा गयी. ऐसा लगा कि अब जिले में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश होगी. हालांकि यह स्थिति 10 मिनट भी नहीं रही.
जहानाबाद. जिले में रविवार की शाम अचानक तेज हवा चलने लगी. आसमान में घनघोर काली घटाएं छा गयी. ऐसा लगा कि अब जिले में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश होगी. हालांकि यह स्थिति 10 मिनट भी नहीं रही. आसमान में काले बदल के साथ जोरदार तेज हवा चलने लगी. आंधी की आशंका से लोग इधर-उधर भागने लगे. राह में चलने वाले अधिकांश वाहन चालक अपनी गाड़ी को रोड किनारे खड़ा कर दिया. वहीं राह पर चलने वाले राहगीरों ने किसी दुकान या किसी मकान में शरण ले ली. इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हुई. हालांकि यह बूंदाबांदी और तेज हवा 10 मिनट भी नहीं टिक पायी. मात्र पांच से छह मिनट में ही आंधी पानी और बूंदाबांदी की कहानी खत्म हो गई. बूंदाबांदी इतनी कम थी कि सड़क की धूल भी नहीं भीग पाई. पांच मिनट के बाद सब कुछ सामान्य हो गया जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने घर की राह पकड़ ली. हालांकि तेज हवा चलने और बूंदाबांदी होने के कारण रविवार की शाम मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से राहत मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
