Jehanabad : पीकू ओपीडी में वैकल्पिक व्यवस्था कर बैठाये गये चिकित्सक

प्रभात खबर में सदर अस्पताल की पीकू ओपीडी से चिकित्सक गायब, मरीज रहे परेशान की खबर छपने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन की नींद खुली और तत्काल वहां वैकल्पिक चिकित्सक उपलब्ध कराकर बुधवार को पीकू ओपीडी चालू कराया.

By MINTU KUMAR | April 16, 2025 11:26 PM

जहानाबाद. प्रभात खबर में सदर अस्पताल की पीकू ओपीडी से चिकित्सक गायब, मरीज रहे परेशान की खबर छपने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन की नींद खुली और तत्काल वहां वैकल्पिक चिकित्सक उपलब्ध कराकर बुधवार को पीकू ओपीडी चालू कराया. इसके बाद वहां बच्चों को दिखलाने के लिए अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. इससे पहले मंगलवार को सुबह से लेकर दोपहर तक पीकू ओपीडी में किसी चिकित्सक के नहीं रहने के कारण मरीज को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था. जिले के विभिन्न प्रखंडों से अपने बच्चों के इलाज के लिए आयी माताएं चिकित्सक के इंतजार में पीकू ओपीडी के बाहर घंटों बैठी रही और जब दोपहर बाद का चिकित्सक नहीं आये, तो मायूस होकर लौट गयी. इसी दौरान बुखार से तप रहे एक बच्चे को लेकर इलाज कराने आयी उसकी मां कभी इमरजेंसी तो कभी ओपीडी की दौड़ लगाती रही, किंतु जब कोई फायदा नहीं हुआ तो अंत में इमरजेंसी की पर्ची कटा कर अपने बच्चों का इलाज करायी. मंगलवार को ऐसी कई माता की व्यथा प्रभात खबर के संवाददाता ने संकलित की जिसे प्रभात खबर के जहानाबाद एडिशन में बुधवार को पेज नंबर चार पर लीड खबर के रूप में छापी गई. पीकू ओपीडी से डॉक्टर गायब, मरीज रहे परेशान की हेडलाइन से छपी इस खबर के बाद जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक के महाकमे में हलचल हुई, इसके बाद सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने अतिरिक्त वैकल्पिक चिकित्सक की व्यवस्था कर बुधवार को पीकू ओपीडी को चालू कराया. इसके बाद मंगलवार से अपने बच्चों के इलाज के लिए भटक रहीं माताएं पीकू वार्ड के आगे लाइन लगाये बैठी हुई नजर आयी. अधीक्षक ने लिखा सिविल सर्जन को पत्र सदर अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी और ड्यूटी से गायब रहने की प्रवृत्ति को लेकर सदर अस्पताल के कार्यकारी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद को पत्र लिखा है. पीकू वार्ड और ओपीडी के दो चिकित्सकों के द्वारा लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और नए रोस्टर को नहीं मानने की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन से पीकू ओपीडी और इमरजेंसी चलाने के लिए वैकल्पिक चिकित्सक की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने डॉ विवेक नंदन और डॉ मदनजीत का वेतन बंद करते हुए उनसे स्पष्टीकरण करने की अनुशंसा की है. इसके साथ ही उन्होंने ओपीडी के चिकित्सक डॉ एके नंदा को तत्काल पीकू ओपीडी चलने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है