Jehanabad : पीकू ओपीडी से डॉक्टर गायब, मरीज रहे परेशान
जिले के सदर अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही और ड्यूटी से फरार रहने की आदत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. आये दिन सदर अस्पताल में डॉक्टर के ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहने को लेकर हंगामा होता है,
जहानाबाद. जिले के सदर अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही और ड्यूटी से फरार रहने की आदत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. आये दिन सदर अस्पताल में डॉक्टर के ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहने को लेकर हंगामा होता है, बावजूद इसके कुछ ही दिनों के बाद अस्पताल में डॉक्टरों के ड्यूटी से फरार रहने की कोई न कोई घटना सामने आ ही जाती है. ताजा मामला मंगलवार के दोपहर की है. सदर अस्पताल के पिक्कू की ओपीडी में अपने बच्चों का इलाज कराने आये परिजन डॉक्टर के इंतजार में घंटों बैठी रहीं और इसके बावजूद जब डॉक्टर नहीं आये तो मायूस होकर अपने बच्चों का बगैर इलाज कराये घर लौट गये.
सदर अस्पताल के पिक्कू की ओपीडी में अपनी बच्ची का इलाज करने के लिए मंगलवार की सुबह नौ बजे आयीई महिला पूजा कुमारी दोपहर 12:30 तब डॉक्टर का इंतजार करती रही, किंतु इसके बावजूद जब डॉक्टर साहब नहीं आये तो वह मायूस होकर अपने घर लौट गयी. उसकी बच्ची को टीबी रोग है, उसी को दिखाने के लिए वह सदर अस्पताल की पिक्कू की ओपीडी में आयी थी. उक्त महिला ने बताया कि टीबी के कारण उसकी बच्ची के लक्स में पानी आ गया है. उसी के लिए एक्स-रे लिखा गया था, वह एक्स-रे करा कर फिर डॉक्टर से दिखलाने के लिए आयी थी. सुबह से डॉक्टर का इंतजार करती हुई दोपहर के 12:30 बज गये, इसके बावजूद भी जब डॉक्टर नहीं आये, तो वह मायूस होकर लौट गयी. इस दौरान उसने इमरजेंसी और ओपीडी के चिकित्सक से भी मिलकर अपनी बच्ची को दिखाने का प्रयास किया किंतु सभी ने कहा कि इस पिक्कू के डॉक्टर ही देखेंगे. इसी तरह मखदुमपुर प्रखंड के छरियारी गांव की साधना कुमारी भी अपने छह वर्षीय बेटे अभिराज को लेकर पीकू की ओपीडी में इलाज के लिए आयी थी, किंतु डॉक्टर के नहीं रहने के कारण घंटा इंतजार के बाद उसे भी मायूस होकर अपने घर लौटना पड़ा. उसके बेटे को कुत्ते ने काट लिया था वह अपने बेटे को कुत्ते की एंटी रेबीज वैक्सीन दिलवाने के लिए आयी थी.कार्रवाई के लिए सीएस को लिखा जायेगा पत्र
सदर अस्पताल की पीकू ओपीडी सहित जेनरल ओपीडी और एनसीडी से अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को लिखा जा रहा है. इससे पहले भी कई चिकित्सकों की अनुपस्थिति के मामले में सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है. डॉ प्रमोद कुमार, कार्यकारी अधीक्षक, सदर अस्पताल, जहानाबादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
