Jehanabad : आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों के बीच टीएचआर का वितरण

सोमवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया गया. इस दौरान टीएचआर वितरण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण महिला पर्यवेक्षिका रेखा कौर, पिंकी कुमारी, पूनम कुमारी, रिमी कुमारी सहित अन्य के द्वारा किया गया.

By MINTU KUMAR | March 17, 2025 10:54 PM

कलेर. सोमवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया गया. इस दौरान टीएचआर वितरण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण महिला पर्यवेक्षिका रेखा कौर, पिंकी कुमारी, पूनम कुमारी, रिमी कुमारी सहित अन्य के द्वारा किया गया. इस मौके पर उनके देखरेख में क्षेत्र के सभी 191 केंद्रों पर लाभुकों के मिलने वाले सुखा राशन चावल, दाल, सोयाबीन सहित अन्य सामग्रियों का वितरण निर्धारित मात्रा किया गया. इस अवसर पर सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी एवं अन्य कर्मियों ने अपने-अपने चिन्हित केद्रों पर निर्धारित मात्रा में लाभुकों के बीच राशन का वितरण कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों से पोषक क्षेत्र के तीन वर्ष के बच्चों गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को के बीच के टेक होम राशन के तहत पौष्टिक आहार चावल, दाल, सोयाबीन सहित अन्य सामग्री का वितरण किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि गर्भ में पल रहे बच्चे एवं महिलाओं को पौष्टिक आहार देना है ताकि बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिल सके. टेक होम राशन वितरण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिका को निर्देश दिया कि यह कार्यक्रम बाल विकास परियोजना के द्वारा संचालित किया जाता है जिसे निष्पक्षतापूर्वक अपने-अपने पोषक क्षेत्र के चिह्नित धात्री महिलाओं को उचित मात्रा में राशन दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है