Jehanabad : हाथी पांव मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण

जिले में हाथी पांव रोगियों के लिए अपने प्रभावित अंग का ध्यान रखने के लिए एमएमडीपी यानी मॉरबिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसएबिलिटी प्रीवेंशन किट के वितरण की शुरुआत की गयी है.

By MINTU KUMAR | June 17, 2025 11:16 PM

जहानाबाद. जिले में हाथी पांव रोगियों के लिए अपने प्रभावित अंग का ध्यान रखने के लिए एमएमडीपी यानी मॉरबिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसएबिलिटी प्रीवेंशन किट के वितरण की शुरुआत की गयी है. इसके साथ ही पीड़ितों को दिव्यांगता सर्टिफिकेट भी मुहैया कराने की कवायद की जा रही है. जिला स्वास्थ्य समिति व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग द्वारा लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. इस किट में मरीजों के लिए एक टब, टॉवल, साबुन, क्रीम, लोशन आदि महत्वपूर्ण सामग्री दी जा रही है जिससे की फाइलेरिया पीड़ित मरीज एमएमडीपी किट से खुद को स्वच्छ रख अपना बचाव कर सकें. वहीं इस बीमारी से दिव्यांग हुए मरीजों को चिह्नित कर उनका ऑनलाइन पंजीकरण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है. इससे सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता प्राप्त हो सकेगी. मंगलवार को मखदुमपुर प्रखंड के डकरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंट पर कॉम्युनिटी हेल्थ अफसर नेहा कुमारी की अध्यक्षता में सात फाइलेरिया रोगियों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया. अब तक 26 किट का वितरण किया जा चुका है. जिला के दूसरे प्रखंडों में भी एमएमडीपी किट का वितरण किया जा रहा है. मौके पर एएनएम श्वेता कुमारी, आशा बेबी देवी, अंजु देवी, रीता कुमार, पूजा देवी, जीविका से मुन्नी देवी व मालती देवी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है