Jehanabad : ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से डायल 112 के सिपाही की मौत

112 पुलिस टीम में कार्यरत शेखपुरा जिले के अम्मचक निवासी शिव शंकर प्रसाद (56) वर्षीय की अचानक मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर पुलिस प्रशासन में आग की तरफ फैल गयी.

By MINTU KUMAR | April 24, 2025 11:14 PM

अरवल. 112 पुलिस टीम में कार्यरत शेखपुरा जिले के अम्मचक निवासी शिव शंकर प्रसाद (56) वर्षीय की अचानक मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर पुलिस प्रशासन में आग की तरफ फैल गयी. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह उनको सांस लेने की शिकायत हुई थी. जिस पर उनके निकटतम सहकर्मी के द्वारा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात में खाना खाकर सोए थे और सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. उनके मौत की खबर से पुलिस प्रशासन में अशोक की लहर दौड़ पड़ी है. निधन के बाद पुलिस लाइन में पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल सहित अन्य पदाधिकारी के द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. शव का अंत्यपरीक्षण कराकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है