Jehanabad : पंचायत सरकार भवन में खुलेंगे डेयरी बूथ
जिले के सभी पंचायतों में सुधा दूध की आसानी से पहुंच होगी. इसके लिए सभी पंचायतों में सुधा दूध बिक्री केंद्र खोलने की योजना है. बिहार राज्य मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
अरवल. जिले के सभी पंचायतों में सुधा दूध की आसानी से पहुंच होगी. इसके लिए सभी पंचायतों में सुधा दूध बिक्री केंद्र खोलने की योजना है. बिहार राज्य मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. अभी सुधा दूध प्रखंड व जिला मुख्यालय में ही मिलता है. इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे. कॉम्फेड ने मार्केटिंग चेन का विस्तार करते हुये दुग्ध उत्पादकों को भी इससे जोड़ने का निर्णय लिया है. साथ ही पंचायतों तक बिक्री केंद्र खोलने के लिए कॉम्फेड अपने संसाधन को भी बढ़ा रहा है,ताकि लोगों को दूध आसानी से मिल सके. गांवों में सुधा उत्पाद के आउटलेट खुलेंगे. यहां दूध, दही, पेड़ा और गुलाबजामुन सहित सुधा के अन्य सभी उत्पाद मिलेंगे. बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (कॉम्फेड) के माध्यम से जिला की सभी 64 पंचायतों के पंचायत सरकार भवन में ये आउटलेट खुलेंगे. इसके लिए कॉम्फेड की ओर से पंचायती राज विभाग से करार हुआ है. इससे जिला के ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता बढ़ेगी. इनमें सुगर फ्री मिठाइयां एवं अन्य उत्पाद भी शामिल होंगे. घर में किसी मेहमान के आने पर ग्रामीणों को अपने पंचायत से बाहर स्थित दुकानों पर जाकर मिठाई या अन्य उत्पाद लाने की मजबूरी भी नहीं रहेगी. कॉम्फेड के प्रस्ताव के अनुसार, पंचायत सरकार भवन में न्यूनतम 400 वर्गफीट जगह ली जायेगी. साथ ही, पंचायती राज विभाग को इसके किराये का भुगतान कॉम्फेड करेगा. इस स्थान पर आउटलेट के संचालन के लिए स्थानीय लोगों से प्रस्ताव मांगा जाएगा और उन्हें किराये पर जगह उपलब्ध करायी जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र में डेयरी बूथ खुलने पर स्थानीय लोंगो को रोजगार भी मिल जायेगा. दूध के लिए उन्हें दूसरे जगह जाना नहीं पड़ेगा. वे जब चाहे सुधा के प्रोडक्ट अपने नजदीकी दुकान से खरीद कर सकेंगे. क्या कहते हैं पदाधिकारी बहुत जल्द पंचायत सरकार भवन में डेयरी बूथ खुलेगा. जिले में बन रहे पंचायत सरकार भवन में जहां डाकघर खुला है. अब लाइब्रेरी और सुधा का बूथ भी खुलेगा. अभी 16 पंचायत सरकार भवन अपने भवन में चल रहे हैं, शेष अभी बन रहे हैं. चार का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. हैंडओवर की प्रक्रिया में है. प्रीतम जायसवाल, जिला सहायक पंचायती राज पदाधिकारी, अरवल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
