Jehanabad : एफपीओ, किसानों और कृषि उद्यमियों के लिए हुआ ग्राहक संपर्क कार्यक्रम

कृषि भवन में एसबीआइ द्वारा एफपीओ, किसान व कृषि उद्यमियों के लिए ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों व एफपीओ की सक्रिय भागीदारी रही जो आसपास के क्षेत्रों से आये थे.

By MINTU KUMAR | May 14, 2025 11:16 PM

जहानाबाद नगर. कृषि भवन में एसबीआइ द्वारा एफपीओ, किसान व कृषि उद्यमियों के लिए ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों व एफपीओ की सक्रिय भागीदारी रही जो आसपास के क्षेत्रों से आये थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी संभावना, परियोजना उपनिदेशक राकेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड राजकांत सिंह, सीएम एग्री रविरंजन, सीएम क्रेडिट संतोष गुप्ता, एफएसपीओ वंदना कुमारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में एसबीआइ के कृषि व्यापार उत्पादों एग्री एवं फूड इंटरप्राइजेज लोन, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, किसान समृद्धि ऋण, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण, उद्यम योजना के संबंध में किसानों को जागरूक किया गया. किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी कृषि एवं संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कई किसानों से बातचीत भी की गयी जिससे कुछ संभावित लीड प्राप्त हुए जिन्हें शीघ्र ही व्यापार में बदला जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य सहभागी के रूप में मनीष कुमार एवं अश्विन जामा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है