Jehanabad : मंडल कारा के समीप अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग
बेखौफ अपराधियों ने रविवार की रात मंडल कारा के समीप राजद नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. हालांकि गनीमत यह रही कि इस हमले में वे बाल-बाल बच गये. मामले में नेता सज्जाद रहमानी ने बताया कि रात के अंधेरे में दो अपराधी उनकी हत्या के उद्देश्य से अचानक उन पर गोलियां चला दीं.
काको. बेखौफ अपराधियों ने रविवार की रात मंडल कारा के समीप राजद नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. हालांकि गनीमत यह रही कि इस हमले में वे बाल-बाल बच गये. मामले में नेता सज्जाद रहमानी ने बताया कि रात के अंधेरे में दो अपराधी उनकी हत्या के उद्देश्य से अचानक उन पर गोलियां चला दीं. गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी.
प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही काको थाने की पुलिस
जैसे ही उन्होंने शोर मचाया, हमलावर मौके से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही काको थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है तथा आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला जमीन संबंधित विवाद का नतीजा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
