Jehanabad : दरधा नदी व संगम घाट को स्वच्छ रखने के लिए कराएं साफ-सफाई : डीडीसी
जिला गंगा समिति के अध्यक्ष द्वारा जिला गंगा समिति बैठक की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान डीडीसी द्वारा पूर्व बैठक में दिये गये दिशा-निर्देश तथा अनुपालन की समीक्षा कंडिकावार की गयी और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देश दिये गये. इन निर्देशों में शामिल हैं.
जहानाबाद नगर. जिला गंगा समिति के अध्यक्ष द्वारा जिला गंगा समिति बैठक की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान डीडीसी द्वारा पूर्व बैठक में दिये गये दिशा-निर्देश तथा अनुपालन की समीक्षा कंडिकावार की गयी और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देश दिये गये. इन निर्देशों में शामिल हैं. जिले में मुख्य मार्ग पर स्थित दरधा नदी और संगम घाट को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए सप्ताह में एक दिन स्थानीय सैनिटरी इंस्पेक्टर के देखरेख में साफ-सफाई कराने का सख्त निर्देश दिया गया. जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थानों तथा पैथोलॉब से बायोमेडिकल कचरे का उठाव निर्धारित मानकों पर हो रहा है. इस संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया. साथ ही एजेंसी द्वारा पंजीकृत संस्थानों से शत प्रतिशत बायोमेडिकल वेस्ट का उठाव सुनिश्चित कर लोकेशन सहित फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराये गये लॉग को जांच करते हुए डीपीएम स्वास्थ्य विभाग एवं जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया गया कि लॉग बुक को अच्छी तरह से जांच कर एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे फोटो को भी जांच करेंगे. जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि बायो मेडिकल कचरा अवैध रूप से नदी में डालने वाले नर्सिंग होम के विरुद्ध टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदित करेंगे. जिला परियोजना पदाधिकारी ने जीविका, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसीी, एनएसएस व स्काउट, जिला समन्वयक, स्वच्छता, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत ( मखदुमपुर , काको तथा घोषिय) को निर्देश दिया गया कि नदियों को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रचार-प्रसार कराएं. नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने युवा क्लब के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएं. जीविका के नदी किनारे संबंधित समूहों के माध्यम से नदी को दूषित होने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं. डीडीसी द्वारा निदेश दिया गया कि नदी किनारे गांव को भी स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए प्रचार-प्रसार कराए. जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि नगर परिषद एवं सभी नगर पंचायत में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है और भी वृहद पैमाने पर कॉलेज स्तर विद्यालय स्तर पर जागरूकता का कार्य किया जाएगा. जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे श्री अमित कुमार को निर्देश दिया गया कि बैठक में अनुपस्थित सीओ को एवं प्रखंड विाकस पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से पूछे कि बैठक में अनुपस्थित क्यों थे. बायो कचरा उठाव करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया गया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी नर्सिंगहोम, हॉस्पिटल का बायो कचरा का उठाव स समय करें एवं स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम को निर्देशित किया गया कि कचरा उठा वाले एजेंसी को समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और नदी किनारे बायो मेडिकल कचड़ा फेंकने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके. नगर परिषद स्थित शवदाह गृह को लेकर सहायक कार्यपालक अभियंता बुडको के द्वारा बताया गया है कि बिजली से संचालित शवदाह गृह बनकर तैयार है, सिर्फ बिजली कनेक्शन की कमी है. डीडीसी ने निर्देशित किया कि बिजली का कनेक्शन जल्द ही कराकर बिजली से संचालित शवदाह गृह को चालू कराएं. डीडीसी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के विरुद्ध स्पेशल ड्राइव चलाने के निर्देश सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. इओ नगर पंचायत काको के द्वारा बताया गया कि अप्रैल माह में 33 किलो प्लास्टिक जब्त एवं 2600 रुपए जुर्माना वसूली की गयी. मखदुमपुर के द्वारा नौ किलो एवं 22000 रुपये की वसूली की गयी तथा घोसी के द्वारा 4500 रुपये की वसूली की गई एवं जहानाबाद के द्वारा 13 किलो एवं 1300 रुपये की वसूली की गयी. डीडीसी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि गंगा के सहायक नदियों किनारे जैविक कृषि एवं प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा दिये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
