Jehanabad : अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान, सीओ ने शुरू की तैयारी
अतिक्रमण के खिलाफ सदर प्रखंड क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में जल्द ही शुरू होने वाला है अभियान. उसके लिए सीओ की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में ग्रामीण इलाके में ही इस बार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाना है
जहानाबाद सदर. अतिक्रमण के खिलाफ सदर प्रखंड क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में जल्द ही शुरू होने वाला है अभियान. उसके लिए सीओ की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में ग्रामीण इलाके में ही इस बार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाना है जिसके लिए सीओ द्वारा एसडीओ को पत्र लिखकर पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है. जैसे ही एसडीओ द्वारा इसकी अनुमति प्रदान की जायेगी, अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू हो जायेगा. ज्ञात हो कि अंचल कार्यालय में आधा दर्जन से अधिक गांव का मामला आया हुआ है. ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ द्वारा सरकारी जमीन की मापी करायी गयी थी. जमीन की मापी कराने के बाद सभी को नोटिस भेज दिया गया है, फिर भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है जिस पर अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी.
एनएच 83 से हटेगा अतिक्रमण :
सीओ द्वारा शहरी क्षेत्र में एनएच 83 से अतिक्रमण हटाने की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र में सड़क का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है. डीएम आवास से इरकी तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य होना है, जिसको लेकर डीएम के निर्देश के बाद जहानाबाद-पटना मुख्य मार्ग के सड़क के दोनों ओर मापी कर ली गयी थी. माापी के बाद अतिक्रमणकारियों को चिन्हित भी किया गया था तथा उन लोगों को नोटिस भेजी गयी है. इसके बाद भी जिनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है, सीओ द्वारा जहानाबाद-पटना-गया मुख्य मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
