Jehanabad : इनाम देने के नाम पर भाई बहन से तीन लाख की ठगी

जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. मंगलवार को ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है,

By MINTU KUMAR | May 6, 2025 11:19 PM

जहानाबाद. जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. मंगलवार को ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है, जहां साइबर जालसाजी गिरोह ने ओकरी के रहने वाले भाई-बहन को अपना निशाना बनाया और झांसे में लेकर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संदर्भ में ओकरी के रहने वाले बिट्टू कुमार ने साइबर थाने में जालसाजी की शिकायत दी है. सूचक ने बताया है कि साइबर ठग उनकी बहन आरती कुमारी को इनाम देने के नाम पर बातों में फंसाया. बहन जालसाजों की बातों में फंस गयी और उनके द्वारा मोबाइल पर भेजे गये लिंक व नंबर पर इनाम के एवज में पहले टैक्स का रुपया भेजने को कहा. युवती प्रलोभन में आकर ठगों द्वारा भेजे गए नंबर एवं लिंक पर पैसे भेज दिए. लोभ-लालच में पड़कर बहन ने अपने भाई से भी कुछ पैसे यूपीआई के माध्यम से जालसाजों के दिए गए नंबर पर डलवा दिए. इसके बाद दोनों के खाते से जालसाजों ने करीब तीन लाख रुपये उड़ा डाला है. इधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है