Jehanabad : चारा काटने वाली मशीन में बच्चे ने डाला हाथ, जख्मी

काको थाना क्षेत्र के देवरथ गांव में तीन साल के एक बच्चे ने खेल-खेल में कुट्टी काटने की मशीन घूम रहा था,

By MINTU KUMAR | April 15, 2025 10:32 PM

जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के देवरथ गांव में तीन साल के एक बच्चे ने खेल-खेल में कुट्टी काटने की मशीन घूम रहा था, इसी दौरान उसने मशीन में हाथ डाल लिया जिसके कारण उसका हाथ कट गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के राजेश कुमार का तीन वर्षीय पुत्र लवकुश घर में खेल रहा था. खेल-खेल के दौरान उसने घर में रखे कुट्टी काटने की मशीन को घुमाना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसका एक हाथ मशीन के ब्लेड पर चला गया, जिसके कारण ब्लेड की धार से उसका हाथ कट गया.

ट्रक व पिकअप की टक्कर में चालक और खलासी घायल

जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर कनौदी के निकट पिकअप और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में पिकअप के चालक और खलासी घायल हो गये. पिकअप पर लदे जानवर सुरक्षित बच गए. बताया जाता है कि पिकअप नालंदा से पटना की ओर रही थी. कनौदी के निकट सामने से आ रहा ट्रैक्टर पिकअप से जा टकराया, जिसके कारण पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पिकअप के चालक को मामूली चोटें आयी हैं. जबकि खलासी घायल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है