Jehanabad : मोरहर नदी से युवक का शव बरामद, पसरा मातम

शकुराबाद थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव स्थित मोरहर नदी पुल के समीप से मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. बरामद शव की पहचान बीरोबिगहा गांव निवासी संजय दास 38 वर्ष के रूप में हुई.

By MINTU KUMAR | July 1, 2025 10:57 PM

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव स्थित मोरहर नदी पुल के समीप से मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. बरामद शव की पहचान बीरोबिगहा गांव निवासी संजय दास 38 वर्ष के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक सोमवार की सुबह काम पर घर से निकला था लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन सुबह तक कोई अता-पता नहीं चला इसके बाद मृतक के परिजन ढूंढते-ढूंढते थाने तक पहुंच गये लेकिन उक्त युवक का कोई अता पता नहीं चल सका. हालांकि 10 बजे के आसपास उसका शव नदी में छहलाया, तब ग्रामीणों की नजर पड़ी आनन- फानन में ग्रामीण शव को बाहर निकाले तब उसकी पहचान संजय दास के रूप में हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है