Jehanabad : 26 तक बीएलओ घर-घर जाकर भरवायेंगे गणना पत्र

प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By MINTU KUMAR | June 28, 2025 11:33 PM

कलेर. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीएम संजीव कुमार ने बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी गयी. बैठक में सभी बीएलओ को 26 तक घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्र भरवाने और उनसे नया फोटो तथा जरूरी दस्तावेज प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ व एसडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि सर्वेक्षण के दौरान सही मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए और जो मतदाता नहीं है उनका नाम डिलीट होना चाहिए. विश्वसनीय एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे पुनरीक्षण अभियान के तहत जो मतदाता फिलहाल बाहर चले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है