Jehanabad : मचला में किशोर के साथ बाइक सवार युवकों ने की मारपीट
नगर थाना क्षेत्र के मचला में बाइक सवार किशोर को घेर कर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. कल्पा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी अरविंद विंद ने नगर थाने में मारपीट की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मचला में बाइक सवार किशोर को घेर कर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. कल्पा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी अरविंद विंद ने नगर थाने में मारपीट की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि बीते दिन मेरा पुत्र अपने गांव से एक अन्य लड़के के साथ जहानाबाद जा रहा था. इसी क्रम में जैसे ही चंधरिया खंधा मेन रोड पर पहुंचा, तो सुजीत कुमार, विकास कुमार, सचिन कुमार जो बुधन टाली के रहने वाले हैं. सभी लोगों ने मिलकर आकर रोक लिया और पिस्तौल दिखाकर दोनों को कब्जे में लेकर मेरे पुत्र को बाइक पर बिठाकर कल्पा थाना क्षेत्र के मचला इलाके में ले गया और सभी लोगों ने मिलकर बेल्ट से मारपीट की. इसी क्रम में सचिन कुमार ने मेरे पुत्र के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. शिकायतकर्ता ने बताया कि अगल-बगल के लोग को आते देखकर आरोपित सभी भाग गये. घटना की सूचना पर मैं जब वहां गया तो अपने पुत्र को घर लाया और इलाज कराया. शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि मारपीट की घटना अभियुक्त द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया है, जो देखा जा सकता है. साथ ही तीनों लड़कों द्वारा धमकी दिया गया है कि मुकदमा करने पर जान से मार देंगे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फसल काटने को लेकर हुई मारपीट, केस दर्ज रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरापट्टी गांव में फसल काटने को लेकर हुई मारपीट की घटना में मां-बेटा घायल हो गया. इस मामले में राजदेव यादव के द्वारा गांव के ही कपिलदेव यादव, अमरजीत कुमार सहित पांच नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं अपने जमीन पर फसल काटने के लिए गया तो जैसे ही फसल काटने के लिए शुरू किया वैसे ही उपरोक्त लोगों के द्वारा मेरे पुत्र रमेश कुमार को खंती से मार कर घायल कर दिया गया. उसके बीच बचाव करने जब मेरी पत्नी जितनी देवी पहुंची तब उपरोक्त लोगों ने उसको भी लात घुसे से मार कर घायल कर दिया तथा सोने की कानबाली छीन कर फायरिंग करते हुए भागने लगे और जाते-जाते बोला कि तुम लोग को देख लूंगा. पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
