Jehanabad : बस की चपेट में आने से आंगनबाड़ी सेविका घायल

मंगलवार को हुलासगंज बाजार स्थित गया-पटना मुख्य पथ (एसएच-4) पर हादसा होते-होते टल गया. अतिक्रमण के चलते बस की चपेट में आने से आंगनबाड़ी सेविका कुमारी ईंगला गंभीर रूप से घायल हो गईं.

By MINTU KUMAR | June 10, 2025 11:06 PM

हुलासगंज. मंगलवार को हुलासगंज बाजार स्थित गया-पटना मुख्य पथ (एसएच-4) पर हादसा होते-होते टल गया. अतिक्रमण के चलते बस की चपेट में आने से आंगनबाड़ी सेविका कुमारी ईंगला गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गया की ओर से आ रही बस ने कुछ मुसाफिरों को उतारा ही था कि तभी सामने से आ रही कुमारी ईंगला को, फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण के कारण हटने का रास्ता नहीं मिला और वह अचानक बस के नीचे गिर पड़ीं. चालक जैसे ही बस बढ़ाने लगा, लोगों की शोर-शराबे पर वाहन को रोका गया, लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि एक बड़ी दुर्घटना फिर टल गई, लेकिन इसका मूल कारण बाजार में बढ़ता अतिक्रमण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है