Jehanabad : केस नहीं उठाने पर युवक के साथ की मारपीट, केस दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर में मुकदमा नहीं उठाने पर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में कमलेश कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By MINTU KUMAR | May 6, 2025 10:50 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर में मुकदमा नहीं उठाने पर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में कमलेश कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 5 मई की शाम घर पर राजमिस्त्री से काम करा रहा था. इसी बीच लीला कुमारी व उनकी छोटी बहन नीलू कुमारी, अशोक कुमार के उकसाने पर मेरे बेटे को सभी लोगों ने मिलकर ईंट-पत्थर से मारपीट किया. मारपीट के कारण मेरे पुत्र का पैर टूट गया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने धमकी दिया है कि स्कूल जाने के दौरान बहन को आदमी लगा कर उठा लेंगे और जान से मार देंगे. साथ ही पिछले तीन दिनों से अशोक कुमार के द्वारा मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल करके धमकी दिया जा रहा है कि पुराना वाला केस मुकदमा उठा लो नहीं तो रहने नहीं देंगे और न ही तुम्हारा घर बनने देंगे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है